कुल्लू में डाक सेवकों ने किया धरना प्रदर्शन
कुल्लू, 15 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ कुल्लू द्वारा कुल्लू मुख्यालय में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। संघ द्वारा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भी भेजा गया है। इस दौरान संघ के सैकड़ो कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई ओर उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रधान सुजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि पिछले चार दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसकारण डाकसेवा की सुविधाएं पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जिसके चलते केंद्रीय संगठन के आह्वान पर आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि 8 घंटे काम के साथ सभी ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित किया जाए और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि 12, 24 और 36 नियम को लागू किया जाए। समूह बीमा कवरेज को 5 लाख तक बढ़ाया जाए तथा 180 दिनों तक सवेतनिक छुट्टी बढ़ाई जाए तथा जीडीएस के परिवार को चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो।
उन्होंने बताया कि जीडीएस को विभाग इंक्रीमेंट 3% से बढ़कर 10% करें तथा जीडीएस के कार्य को 5 घंटे से बढ़कर 8 घंटे किया जाए। साथ ही सरकार टारगेट के नाम पर जीडीएस का शोषण बंद करें। सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालय को लैपटॉप, प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील