नशे को जड़ से खत्म करने का किया जाएगा प्रयास : एसपी कार्तीकेयन

 




कुल्लू, 07 फरवरी (हि. स.)। कुल्लू जिला में नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशा को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य किया जाएगा जिसमें पंचायत स्तर तक सहयोग लिया जाएगा। यह बात बुधवार को नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने कही।

उन्होंने कहा कि कुल्लू में बाहरी राज्यों से नशा पहुंचाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को योजना के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल - कालेज के समीप पुलिस नशा कारोबारियों पर नजर रखेगी ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाया जा सके। यही नहीं नशे के विरुद्ध विशेष मुहिम के तहत युवाओं को नशा न करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल्लू में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए योजना के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। जिससे देश ओर पूरे विश्व से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा मणिकर्ण घाटी के कसोल सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भी काफी पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें से अधिकतर ट्रेकिंग पर निकल जाते हैं। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जब पर्यटक रास्ता भटक जाते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है। पर्यटकों को गाइड के साथ ट्रेकिंग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसमें पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा पुलिस के वेलफेयर के लिए खासतौर पर प्रयास किए जाएंगे। पुलिस जवानों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। l

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील