लाहौल की जनता को विधायक रवि ठाकुर ने दिया धोखा : जसपा
कुल्लू, 13 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रवि ठाकुर को जीताकर विधानसभा पहुंचाया था। लेकिन अब उन्होंने जनता को धोखा दिया और आज लाहौल स्पीति की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है। एलपीएस के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन जसपा ने कुल्लू में पूर्व में विधायक रहे रवि ठाकुर पर अपने हित की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति में बिजली, बर्फ की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। लेकिन रवि ठाकुर ने अपने हित को देखते हुए जहां पहले कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की। तो वहीं अब वह फाइव स्टार होटल में बैठकर मजे ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें जिला की जनता की कोई फिक्र नहीं है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के द्वारा हिमाचल की सभी महिलाओं के हित में लाहौल स्पीति से ही 1500 रुपए देने की शुरुआत की थी और उन्होंने लाहौल स्पीति के विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं रखी। लेकिन आज जिस तरह से रवि ठाकुर के द्वारा कांग्रेस के साथ गद्दारी कर भाजपा के साथ गठबंधन किया गया। उससे जनता के बीच भी गलत संदेश गया है। रवि ठाकुर अपने कार्यकाल में विकास कार्य करवाने में भी कामयाब नहीं हुए और अपने कुछ लोगो को ठेके भी दिलाते रहे। आज लाहौल स्पीति की जनता उनसे इस बात का भी जवाब मांग रही है कि आखिर उन्होंने इस तरह की हरकत क्यों की।
सुदर्शन का कहना है कि इससे पहले रवि ठाकुर ने कहा कि वह जिला की जनता के विकास के लिए ऐसा कार्य कर रहे हैं। तो वहीं अगले दिन वह अपना बयान बदल रहे हैं कि उनके व्यक्तिगत कार्य मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं किए गए। ऐसे में उनके अपने बयान ही विरोधाभास पैदा कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील