कांग्रेस कर रही पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों का उद्घाटन : गोविंद सिंह ठाकुर

 


कुल्लू, 16 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान मुख्यमंत्री ने मनाली आ कर कई विकास कार्यों के उद्घाटन किए लेकिन वह सभी कार्य मेरे समय मे पूरे हुए हैं। रायसन पुल का निर्माण हमने 9 करोड़ से किया है। छाकी नाला डबल लेन पुल में भी भुवनेश्वर गौड का कोई योगदान नहीं। लेफ्ट बैंक के सभी पुलों के लिए 22 करोड़ की धनराशि सांसद राम स्वरूप लाए थे इसमें भी कांग्रेस सरकार का कोई योगदान नहीं।

उन्होंने कहा कि नेहरू कुंड पुल,ब्यास नदी पर बना पुल,वाहनु नाला पुल इन सभी का कार्य हमने किया है और नेहरू कुंड मेरी विधायक प्राथमिकी में बना है। बन्दरोल-दीदरी सड़क भी मेरी विधायक प्राथमिकता थी।कांग्रेस ने सिर्फ अपने फट्टे लगाए हैं इनमें भी कांग्रेस और भुवनेश्वर की कोई भूमिका नहीं।

उन्होंने कहा कि मढ़ी में इको मार्किट का निर्माण कार्य भी हमने किया है लेकिन सुक्खू ने सिर्फ अपना फटा लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम ने गत वर्ष जो घोषणा की थी उनमें एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम की घोषणा की थी, नया स्टेडियम तो दूर जिस स्टेडियम को हमने शुरू किया था उसका कार्य भी आगे नहीं बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि आइसकेटिंग की भी घोषणा की थी वह भी पूरी नहीं हुई। इसके अलावा मनाली बाईपास की भी घोषणा की थी वह भी पूरी नहीं की और अब जो भी उदघाटन किए वह सिर्फ हमारे द्वारा किए कार्य थे जिस पर सिर्फ कांग्रेस ने अपने फट्टे लगाए। जबकि सीएम और मनाली के विधायक भुवनेश्वर का इसमें कोई योगदान नहीं है।

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर सिंह को बहुत सीधा सादा मानते थे लेकिन वे सीधे सादे होने के साथ झूठ बोलने में भी माहिर है। उन्होंने कहा कि मेरे गांव खखनाल में जाकर 300 करोड़ की सीवरेज परियोजना का शुभारंभ किया जबकि इतनी बड़ी परियोजना के शिलान्यास व उदघाटन विधायक तो दूर मंत्री भी नहीं कर सकते बल्कि मुख्यमंत्री ही करते हैं। लेकिन इस परियोजना का सारा कार्य भी भाजपा के समय में हुआ है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर गौड अभी तक एक भी परियोजना मनाली के लिए नहीं ला सके है। अभी तक सिर्फ हमारे किए कार्य पर ही उदघाटन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर सिंह को हमारे किए विकास कार्यों में अपना फट्टे लगाने का भूत सवार हो गया है जबकि वह विकास कार्य करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भुवनेश्वर गौड ने कहा कि अब मनाली में वोल्टेज की कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि लाखों रुपयों की लागत से यह कार्य भी भाजपा सरकार के दौरान हुआ है और इसका श्रेय भी भुवनेश्वर गौड लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस हंस फाउंडेशन के द्वारा अस्पतालों में फ्री डायलिसिस लगाए जा रहे हैं और सीपीएस सुंदर ठाकुर उदघाटन कर रहे हैं उस कार्य को भी हमने कर रखा है जबकि कांग्रेस सरकार और खासकर सीपीएस सुंदर ठाकुर उस समय हंस फाउंडेशन का विरोध करते थे।

गोविंद सिंह ठाकुर का कहने का अर्थ था कि जिस फाउंडेशन का सीपीएस विरोध करते थे आज उसी फाउंडेशन की मदद ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/उज्जवल