शाहपुर में जलविद्युत परियोजना की जाएगी स्थापित, विद्युत बोर्ड ने रिपोर्ट केंद्र को भेजी
शिमला, 26 नवंबर (हि.स.)। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है और सभी जिलों का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पहाड़ी भूभाग में पर्यावरणीय और पारिस्थितिकी के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्रों में छोटी जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने की योजना तैयार कर रहा है। राज्य विद्युत बोर्ड की वर्तमान में 0.30 मेगावाट से 126 मेगावाट की परियोजनाओं सहित कुल 487.5 मेगावाट की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 100 मेगावाट क्षमता का और विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लिहोड़ नाला और खौली खड्ड के संगम पर जलविद्युत परियोजना स्थापित करने की योजना है जिसका पावर हाउस शाहपुर के रेहलू गांव के समीप नदी के दाएं किनारे पर स्थापित किया जाएगा।
इस परियोजना की क्षमता 5.5 मेगावाट आंकी गई है। बिजली बोर्ड की ओर से परियोजना के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है।
केवल सिंह पठानिया ने जलविद्युत परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा