कांग्रेस बस में घूमें या जहाज में, 2027 में जनता उन्हें पैदल कर देगी : जोगेश्वरी देवी

 


मंडी, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला मंडी महिला मोर्चा की प्रवक्ता जोगेश्वरी देवी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की महिलाओं व आम जनता को ठगने वाली कांग्रेस सरकार अब रात के बजाय दिन में भी सपने देखने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बिहार 243 में से मात्र 6 सीट ही जीत पाए हिमाचल में इससे भी कांग्रेस पार्टी का बुरा हाल होगा और वह बलेरो के बजाय ऑल्टो में ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तीन साल की विफलताओं से जनता बेहद निराश है। सरकार के पास अपनी तीन योजनाओं का नाम तक नहीं है जबकि पूर्व सरकार की दर्जनों योजनाओं को बंद कर दिया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़ी सुविधाएँ प्रभावित हुईं, जिससे जनता परेशान है। पिछले तीन वर्षो में प्रदेशवासियों के लिए शुल्क और करों का बोझ लगातार बढ़ा है तथा मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चुनावों के दौरान झूठ बोलकर महिलाओं और युवाओं से धोखा किया जिसका हिसाब आगामी विधान सभा चुनावों में हिमाचल की जनता पूरा करेगी।भारतीय जनता पार्टी ठाकुर जयराम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव में सुपड़ा साफ कर देगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिला मंडी के साथ भेदभाव किया है जिसके तहत पूर्व भाजपा सरकार के समय जनहित में खोले गए संस्थान बंद कर दिए। सरदार पटेल विश्व महाविद्यालय मंडी का दायरा घटा कर उसे बंद करने का सरकार षडयंत्र रच रही है। मंडी में सरकार ने अपने तीन साल का जश्न मना कर आपदा पीड़ितों के जख्मों में नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बार बार झूठ बोलने से सच नहीं बन सकता तथा सच बोलने का दम होना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी विफलताओं का सच सबके सामने रखना चाहिए। जिसको लेकर समाज के हर वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है। विभिन्न प्रदर्शन और आंदोलन इस बात का संकेत हैं कि जनता अपनी सुविधाओं और अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की निराशा साफ़ है। तीन साल में सरकार का ध्यान केवल कुछ चुने हुए नेताओं और मित्रों पर रहा, जबकि आम जनता पर भारी बोझ पड़ा। जिला भाजपा महिला मोर्चा सुक्खू सरकार के खिलाफ उनके झूठ का पर्दाफाश करने के लिए अभियान चलाएगी तथा एक बार पुनः जिला मंडी से उनका सुपड़ा साफ करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा