कांग्रेस की दस गारंटियों से एक भी नहीं पूरी हुई : श्रीकांत शर्मा

 


सोलन, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा के रामशहर मंडल और नालागढ़ शहर मंडल में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘अपना बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार धरातल पर पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है और जनता के प्रति किए गए वादों पर खरा नहीं उतर रही। श्रीकांत शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान 10 गारंटियों का ढिंढोरा पीटा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई।

उन्होंने यह निर्णय लिया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर घर-घर तक जाकर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों को जनता के सामने रखेगा, ताकि लोग सच जान सकें और कांग्रेस सरकार की असफलताओं से अवगत हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल का युवा आज भी लाखों नौकरियों का इंतजार कर रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार केवल अपने मित्रों और चुनिंदा सरकारी कर्मचारियों को बार-बार एक्सटेंशन देने में लगी हुई है। श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश की 28 लाख बहनों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रतिमाह 1500 रुपये की सहायता राशि आज भी नहीं मिली है और महिलाओं से चुनावों में किए गए वादे आज तक अधूरे हैं, जिससे उनमें भारी निराशा और आक्रोश है।

उन्होंने यह भी निर्णय सुनाया कि भाजपा के कार्यकर्ता इस अभियान के तहत हर बूथ और घर-घर तक पहुंचकर जनता को सच्चाई से अवगत कराएंगे और कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक जनजागरण करेंगे। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी समय में भाजपा अपने प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाएगी और जनता तक अपनी योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा