सीआईएसएफ जवान की ईमानदारी, खोया मोबाइल पर्यटक तक पहुंचाने की पहल
मंडी, 13 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला में पंडोह डैम की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ब्रिज मोहन ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। बुधवार शाम लगभग 4 बजे पंडोह डैम के एग्जिट प्वाइंट पर एक मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिला। हेड कांस्टेबल ब्रिज मोहन ने बिना देर किए मिले हुए मोबाइल को अपने इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर अशोक तक्षक को सौंप दिया। इसके बाद सीआईएसएफ इंचार्ज अशोक तक्षक ने पूरी औपचारिकता निभाते हुए मोबाइल फोन को पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अशोक पठानिया को स्वयं चौकी में जाकर सौंपा।
पुलिस चौकी प्रभारी अशोक पठानिया ने बताया कि मोबाइल किसी पर्यटक का है, जो मनाली घूमने आया था। मोबाइल के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है और उसे सूचित भी कर दिया गया है। जल्द ही मोबाइल उसके असली मालिक को सौंप दिया जाएगा।इस घटना के बाद सीआईएसएफ के जवानों और उनकी टीम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने कहा कि ऐसी ईमानदारी से न केवल सुरक्षा बलों पर भरोसा बढ़ता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।वाकई, सीआईएसएफ के जवान सिर्फ सुरक्षा के प्रहरी ही नहीं, बल्कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की पहचान भी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा