उपचुनाव में प्रवीण कुमार निर्वाचित घोषित
Sep 30, 2024, 18:19 IST
हमीरपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के लिए उपचुनाव में प्रवीण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है। सोमवार को सुजानपुर में हुई मतगणना में प्रवीण कुमार को 1964 वोट मिले। जबकि, प्यार चंद को 1923 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा सुभाष चंद पुत्र पंजकू राम को 1127, प्रकाश चंद को 585, कुलदीप सिंह को 526, संजय वर्मा को 427, सुभाष चंद पुत्र विद्याधर को 305 और सचिन राणा को 218 मत मिले। 30 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं किया और नोटा दबाया। 60 वोट अविधिमान्य घोषित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा