हिमाचल के नौ शहरों का माइनस में पारा, मैदानों में घना कोहरा

 








शिमला, 24 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में ठंड कहर बरपा रही है। समूचा प्रदेश भीषण सर्दी की जद में है। आलम यह है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों में पारा जमाव बिन्दू के नीचे चला गया है। मैदानों में दोपहर तक घना कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के नौ शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस और चार अन्य शहरों का शून्य डिग्री के करीब दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से 30 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने के आसार हैं।

विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, डल्हौजी में बर्फ गिरने की सम्भावना बनी हुई है। सैलानियों को शिमला और मनाली में विंटर सीजन की पहली बर्फ़बारी का बेसब्री से इंतज़ार है। बीते 24 घण्टों के दौरान औसतन न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

मंगलवार की रात राज्य के कुल 12 में से छह जिलों का

पारा माइनस में दर्ज किया गया। इनमें लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, बिलासपुर, ऊना औऱ मंडी जिले शामिल हैं। लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा समधो में -5.3 डिग्री, कल्पा में -3.5 डिग्री, नारकंडा में -1.4 डिग्री, ऊना में -1.2 डिग्री, बरठीं में -0.6 डिग्री, रिकांगपिओ व सुंदरनगर में -0.5, सियोबाग में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं मंडी में शून्य, सोलन में 0.3, कुफ़री में 0.5 और सराहन में 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य शहरों के तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 2.3, भुंतर में 1.4, धर्मशाला व नाहन में 5.2, पालमपुर में 2, कांगड़ा में 2.7, भरमौर में 2.5, धौलाकुंआ में 4.5 और देहरा गोपीपुर में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इस बीच राजधानी शिमला व अन्य पहाड़ी इलाकों में बुधवार को धूप खिली हुई है। वहीं बिलासपुर, ऊना, हमीपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर के समतल क्षेत्रों में दोपहर तक घना कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से दृश्यता में कमी आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील