कांग्रेस को 2027 में आईना दिखाएगी भाजपा : निहाल चंद
मंडी, 06 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 2027 में खुद आईना दिखाएगी। जिस प्रकार से झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता में आई और अब गारंटियों को लेकर इनके नेता मुंह छिपाते फिर रहे हैं उससे तय है कि जनता ऐसा सबक कांग्रेस को सिखाएगी कि अगले कई दशकों तक कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी।
मंडी संगठनात्मक जिला के भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने राजस्व मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस के नेताओं का सिर्फ एक काम रह गया है कि मंडी आकर भाजपा नेताओं को गालियां देने का ही काम कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता और मंत्री जब देखो मंडी की भावनाओं के साथ खिलबाड़ करते रहते हैं। जिस प्रकार की भाषा में का प्रयोग इनके मंत्री आजकल कर रहे हैं उसे मंडी की ओर जनता कभी बरदाश्त नहीं करेगी। इनका ऐसा ही गाली गलौच करने का सिलसिला जारी रहा तो इन कांग्रेस नेताओं को जनता ही अबकी बार आईना दिखाएगी।
निहाल ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा के बाबजूद भी ये सरकार राहत के बजाए लोगों की भावनाओं से खेल रही है। जनता 6 माह बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आपदा प्रभावित इलाकों में आने का इंतजार कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री को मंडी आकर सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने की खुशी में नाटी डालने की जल्दी है।
उन्होंने कहा कि 20 दिन पूर्व ही करोड़ों रुपए आपदा राहत वितरण के नाम पर मंडी के पड्डल में सरकार ने फूंक डाले और अब फिर उसी जगह तंबू डालकर सरकारी पैसों की बर्वादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनके पास पैसे का अभाव है और सरकार संकट में है तो फिर एक बार माह में दो बार करोड़ो के तंबू लगाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। क्या केंद्र से जो आपदा राहत का पैसा आया है उसके सहारे जश्न मनाने की तैयारी हो रही है क्या।
उन्होंने सवाल पूछा है कि जनता को राहत राशि चाहिये और जहां आपदा के बाद सड़कें और अन्य विकास कार्य होने हैं उसके लिए बजट चाहिये। इस तरह पैसे की बर्वादी से प्रदेश का ही नुकसान है। जनता जश्न नहीं राहत चाहती है। नया साल आने वाला है लेकिन अभी भी लोग 6 माह से बिना घर के हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा