दस साल से भाजपा के पास सत्ता, जनता को दें अपने काम का हिसाब: कांग्रेस
शिमला, 26 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश में दस साल से सत्ता भाजपा के पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनको अपने दस साल की सरकार के काम काज का हिसाब जनता को देना चाहिए। चौहान ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता से जो वायदे किए थे, जो सपने दिखाए, वह कितने पूरे किए हैं, इसका हिसाब जनता को देना चाहिए। आज दस साल बाद फिर जनता के पास जा रहे हैं, तो बताना चाहिए कि भाजपा ने घोषणा पत्र के अनुसार कितने वायदे पूरे किए हैं।
नरेश चौहान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भाजपा के सभी वायदे जुमले ही साबित हुए हैं। वोट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि सरकार बनने के बाद 15 लाख रुपए हर आदमी के खाते में आएंगे, जब सत्ता में बैठे तो कहने लगे कि यह चुनावी जुमला था। इसी तरह युवाओं को ठगने का काम भाजपा ने किया है। चुनावों के समय वायदा किया कि हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वायदे के अनुसार दस वर्ष में देश के 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जो नहीं मिला। जिससे अब कोई भी भाजपा नेता युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करता है। भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करनी, विकास करने, स्मार्ट सिटी बनाने, महंगाई कम करने आदि वायदे किए थे, जो पूरी नहीं हुए।
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों का न्याय की बात की है। देश के मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय बढ़ाने के जमीन मुद्दे हैं। कांग्रेस ने गारंटी दी है कि कांग्रेस ने गारंटी दी है कि सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी के अनुसार एमएसपी देने का कानून बनाएंगे। जब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे तब भाजपा सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचला और धोखा दिया। जिसका जवाब चुनावों में किसान देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल
/सुनील