सिग्नेचर अभियान चलाकर समझाया मतदान का महत्व

 

नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदान के प्रति आमजन में जारूगता लाने के उददेश्य से नाहन विधान क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही सिग्नेचर अभियान भी चलाया जा रहा है। यह जागरूकता अभियान नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 27 मार्च से प्रारम्भ हुआ है और आगामी 22 मई तक जारी रहेगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नाहन सलीम आजम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत लोकतंत्र की मजबूती के लिए आमजन को मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भागदारी के लिए प्रेरित किया गया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में बढौतरी हो सके।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में इस बार भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है जिसे प्राप्त करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील