नादौन में तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू

 




हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने किया शुभारंभ

नादौन, 3 नवंबर (हि. स.)। पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने यहां रामलीला ग्राउंड पर चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों, थल सेना तथा विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ हिमाचल की स्थानीय टीमों सहित लगभग 24 टीमें भाग ले रही हैं।

निगम के अध्यक्ष बाली ने सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और नादौनवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर आयोजित यह प्रतियोगिता नादौन और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन एवं साहसिक खेलों को नई उंचाइयों तक ले जाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं के उचित दोहन के लिए एडीबी की मदद से लगभग 2500 करोड़ रुपये की एक व्यापक परियोजना को क्लीयरेंस मिली है। हिमाचल प्रदेश में एक साल के भीतर इस परियोजना के परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को स्वावलंबी एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने में पर्यटन उद्योग बहुत बड़ा योगदान दे सकता है। इसलिए, मुख्यमंत्री स्वयं इस सेक्टर के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। इसी कड़ी में नादौन में भी पर्यटन निगम के होटल, वैलनेस सेंटर और वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं की डीपीआर बनाई गई हैं।

बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा और इसके साथ लगते क्षेत्रों को टूरिजम कैपिटल की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की है। इससे नादौन क्षेत्र को भी बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा करने तथा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने जिस तरह कार्य किया है, उससे वह सही मायनों में जननायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर पीड़ितों का हाल पूछा और राहत प्रदान की तथा अपने जीवन की पूरी कमाई भी पीड़ितों के लिए सौंप दी। केंद्र सरकार की मदद के बगैर भी उन्होंने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करते हैं और उनके उत्थान के लिए कार्य करते हैं। वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे और प्रदेशवासियों की सेवा में जुट जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील