परवाणू में एमएसएमई सेंटर का विस्तार केंद्र सरकार की बड़ी सौगात: डॉ. सिकंदर कुमार
शिमला, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने हिमाचल को एक और बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार ने परवाणू में स्थित एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) टेक्नोलॉजी सेंटर के विस्तार को मंजूरी दी है। डॉ. सिकंदर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में छोटे और लघु उद्योगों को नई दिशा मिलेगी और छोटे व्यापारी भाईयों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने मंगलवार को बताया कि केन्द्र सरकार लगातार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत छोटे स्तर पर काम करने वाले कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने में मदद मिल रही है, जिससे उनका मनोबल बढ़ रहा है और वे आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहे हैं। डॉ. सिकंदर ने कहा कि हिमाचल में हो रहे विकास कार्यों में केन्द्र सरकार का सहयोग अहम है और मोदी सरकार राज्य के हर वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
भाजपा नेता ने बताया कि एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है। इसके अलावा, उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए तक की सीमा वाला विशेष क्रेडिट कार्ड पेश किया गया है। मुद्रा योजना के तहत युवा उद्यमियों के लिए ऋण सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है।
डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार नए उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसके माध्यम से छोटे स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। पारंपरिक कार्यों में लगे कारीगरों को 15 हजार से 3 लाख रुपए तक बिना गारंटी का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है। इससे कारीगर अपने व्यवसाय को बढ़ाकर व्यापारी बन सकेंगे और अपनी कला एवं उत्पादों से देश की प्रगति में योगदान दे सकेंगे।
डॉ. सिकंदर ने कहा कि यह निर्णय हिमाचल के छोटे उद्योगों और युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है और प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा