डॉ. देशराज शर्मा ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमएस का पद संभाला

 


हमीरपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में नए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) के रूप में डॉ. देशराज शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अपनी औपचारिक जिम्मेदारी संभाली। यह पद लगभग एक महीने से खाली चल रहा था।

डॉ. शर्मा को हाल ही में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के पद पर पदोन्नति मिली है। इससे पहले वह मंडी जिले के सरकाघाट में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) के पद पर कार्यरत थे। डॉ. शर्मा का संबंध हमीरपुर जिले के जाहु नजदीक कांगूहट्टी गाँव से है। वह एक अनुभवी रेडियोलॉजिस्ट हैं और पिछले 31 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

डॉ. शर्मा के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर संस्थान के विकास के लिए निरंतर प्रयास करूँगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा