केंद्र सरकार ने छीना सिरमौर का रेल सपना: अजय सोलंकी
नाहन, 22 दिसंबर (हि.स.)। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने देश के मौजूदा हालातों और प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली पर हमला बोलते हुए इसे जुमलेबाजी की पराकाष्ठा करार दिया है। अजय सोलंकी ने साेवमार काे जारी एक प्रेस बयान में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संसाधनों को अडानी और अंबानी जैसे चुनिंदा पूंजीपतियों की झोली में डालने में व्यस्त है, जिससे आम जनता का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता में गरीब और मध्यम वर्ग नहीं, बल्कि उनके कॉर्पोरेट मित्र हैं।
अजय सोलंकी ने स्थानीय राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जो स्वयं यहाँ के विधायक रहे हैं, क्षेत्र की जनता को केवल झूठे सपनों के जाल में फंसाते रहे। उन्होंने कहा कि नाहन की जनता अब जानती है कि भाजपा अध्यक्ष केवल जुमलेबाजी में माहिर हैं, जबकि विकास के नाम पर उनके हाथ खाली हैं।
उन्होंने प्रदेश भाजपा की अंदरूनी कलह पर तंज कसते हुए कहा कि आज भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है। आपसी फूट और वर्चस्व की इस लड़ाई ने भाजपा को एक दिशाहीन संगठन बना दिया है, जिसके पास जनता के लिए कोई ठोस विजन नहीं है।
सिरमौर जिले के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर रोष प्रकट करते हुए अजय सोलंकी ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद और भाजपा नेतृत्व जिले को रेल से जोड़ने के मुद्दे पर बुरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सामरिक महत्व, किसानों की फल-सब्जियों और विशाल औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद, सांसद रेल मंत्री को यह समझाने में नाकाम रहे कि यहाँ ट्रैफिक की कोई कमी नहीं है। ट्रैफिक कम होने का बहाना बनाकर रेल प्रोजेक्ट को बंद करना सिरमौर के विकास पर भाजपा का करारा प्रहार है।
अजय सोलंकी ने स्पष्ट किया कि नाहन और पूरे प्रदेश की जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है और विकास का कारवां इसी तरह जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर