रवि ठाकुर के भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस टिकट के दावेदार बढ़े

 


कुल्लू, 23 मार्च (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विधायक ने पहले भाजपा समर्थित राज्यसभा सांसद के चुनावों में पार्टी लाइन से बाहर जाकर वोट दिया था तो उस प्रकरण से प्रदेश की जनता चौंक गई लेकिन उसके बाद आज भाजपा में शामिल होकर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पूरी तरह हैरान कर दिया है।

विधायक रवि ठाकुर की विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदस्यता समाप्त कर दी और लाहौल स्पीति विधान सभा क्षेत्र को चुनावों में धकेल दिया गया। रवि ठाकुर की सदस्यता समाप्त होते ही अनेक नेताओं ने लाहौल स्पीति से दावेदारी जतानी शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक रवि ठाकुर भाजपा के डॉक्टर रामलाल मारकंडेय को पराजित करके विधानसभा में पहुंचे थे लेकिन अब उनके भाजपा में शामिल होने के बाद स्थिति पूरी तरह ही बदल गई है।

चुनाव आयोग द्वारा अब 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव करवाएं जाएंगे। इस स्थिति में अब लाहौल स्पीति से कौन भाजपा का दावेदार होगा इस पर संशय बन गया है। रवि ठाकुर को भाजपा पुरस्कृत करेगी या फिर रामलाल मारकंडे ही भाजपा के प्रत्याशी रहेंगे। मारकंडे पूर्व सरकार में मंत्री थे लेकिन अब जनता में दोनों की दावेदारी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है।

कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तथा लाहौल पोटेटो के पूर्व चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने पहले ही दावेदारी जता दी है। इस दोनों के अतिरिक्त ओर भी दावेदार हैं जो हाईकमान तक पहुंच कर दावेदारी जताने में लगे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील