मिशन शक्ति एवं पोषण भी पढ़ाई भी पहल पर जिला-स्तरीय कार्यशाला संपन्न
मंडी, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद भवन मंडी के सभागार में मिशन शक्ति योजनाओं तथा पोषण भी पढ़ाई भी पहल पर आयोजित दो दिवसीय जिला-स्तरीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर पर समन्वित रणनीति तैयार करना रहा। कार्यशाला के दौरान योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ फील्ड स्तर पर सामने आ रही व्यवहारिक चुनौतियों पर केंद्रित चर्चा की गई। पोषण भी पढ़ाई भी पहल के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल पोषण और प्रारंभिक शिक्षा को एकीकृत रूप से मजबूत करने, मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण और संरक्षण से जुड़े उपायों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अनुभवों तथा जिले की पोषण स्थिति और कुपोषण से निपटने के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में सभी परियोजनाओं से सीडीपीओ, ब्लॉक समन्वयक और पर्यवेक्षकों ने भाग लेते हुए अपने क्षेत्रीय अनुभव साझा किए। दो दिनों के मंथन में योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय, निगरानी और जमीनी स्तर पर प्रभाव बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा