शिमला में शरारती तत्वों ने की कई गाड़ियों में तोड़फोड़

 


शिमला,18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के खलीनी वार्ड के अंतर्गत झंझिड़ी में देर रात शरारती तत्वों ने कोहराम मचाया। इन्होंने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और इनके शीशे तोड़ डाले। शरारती तत्वों ने यहां सड़क किनारे पार्क आधा दर्जन कारों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफतीश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि नशे में धुत लोगों ने यह हरकत की है।

झंझिड़ी में सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थी। बुधवार रात को इन गाड़ियों में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। जहां गाड़ियां खड़ी थी उसके पास ही कुछ लोगों के घर भी हैं लेकिन किसी ने शीशे टूटने की आवाज नहीं सुनी। गाड़ियों के शीशे टूटने की भनक मालिकों को सुबह लगी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना न्यू शिमला थाना पुलिस को दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि न्यू शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में नशे में संलिप्त लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से छानबीन कर रही है।

उधर, खलीनी वार्ड के पार्षद चमन लाल ने इस घटना की आलोचना करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये।

चमन लाल ने कहा कि खलीनी क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग लगातार उठाई जा रही है। इसके लिए शिमला नगर निगम की तरफ से दो कमरे भी उपलब्ध करवाए गए हैं। लेकिन अभी तक पुलिस चौकी नहीं खोली गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं और पुलिस प्रशासन बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन रहा है। ऐसे में यहां पुलिस चौकी खोलने की नितांत आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील