राज्यपाल से मिले मंत्री विक्रमादित्य, विकास कार्यों की दी जानकारी

 


शिमला, 20 जनवरी (हि.स.)। शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को लोकभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यों, केंद्र प्रायोजित योजनाओं और आधारभूत ढांचे से जुड़ी प्रगति की जानकारी दी।

मुलाकात के दौरान प्रदेश में सड़कों, शहरी सुविधाओं और पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा हुई।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार का फोकस केवल शहरी इलाकों तक सीमित नहीं है बल्कि दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों तक विकास की सुविधाएं पहुंचाने पर भी बराबर ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और अन्य मदों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लिए करीब 5400 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए सुनिश्चित की गई है। इस धनराशि से सड़कों का सुधार, नए पुलों का निर्माण, शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पेयजल योजनाओं को आगे बढ़ाने जैसे काम किए गए हैं। मंत्री के मुताबिक इन योजनाओं के चलते प्रदेश में आधारभूत ढांचे में साफ तौर पर सुधार देखने को मिला है।

विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि इसी अवधि में प्रदेश के सड़क नेटवर्क में लगभग 1600 किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे खासतौर पर ग्रामीण और दुर्गम इलाकों की संपर्क व्यवस्था बेहतर हुई है। सड़कों के सुधरने से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच आसान हुई है, वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य हिमाचल प्रदेश को सतत, समावेशी और संतुलित विकास का एक आदर्श मॉडल बनाना है। सरकार चाहती है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी क्षेत्र या वर्ग पीछे न छूटे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में विकास कार्यों की यही गति बनी रहेगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा