मंडी में आपदा प्रबंधन के लिए बनेगा प्लान, नई सोलर-स्ट्रीट लाईटें की खरीद को मंजूरी
मंडी, 29 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की साधारण बैठक महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आपदा प्रबंधन केलिए प्लान बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में निपटने में आसानी हो। बैठक में महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया गया कि निगम क्षेत्र में संपति कर को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है, उन्होंने सभी नगर वासियों से सहयोग की अपील की है। इसके अलावा निर्माणाधिन रेहड़ी-फहड़ी मार्किट में शौचालय बनाया जाएगा। इसके अलावा शीघ्र ही जन सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बैंच लगाए जाएंगें। आई.टी.आई के प्रक्षिशुओं के माध्यम से अभी तक 307 लाईटें ठीक करके लगा दी गई है, नई लाईटें भी लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगो को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिसमें आवासीय कलोनी की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आने वाले शिवारात्रि मेलों से पहले सभी गलियों, सड़कों के गड्डे भरने के लिए टैंडर लगा दिया है। जहां अधिक गंदगी वाले चिन्हित स्थान है, मेले से पहले साफ किए जाएगें। मंडी शहर में फुटपाथ के जाले टूटने की समस्या आ रही है, इसके लिए निगम दो छोटी वेल्डिंग मशीन खरीदकर अपने कर्मचारियों के माध्यम से उन्हें ठीक करवा सके। नगर निगम क्षेत्र के सभी स्थानों पर रौशनी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई सोलर-स्ट्रीट लाईटें की खरीद व पुरानी लाईटों को बदलने की स्वीकृति प्रदान की गई। लोक निर्माण विभाग को पत्राचार किया जायेगा कि जेब्रा क्रांसिंग को शहर में पुनः पेंट किया जाए तथा विद्युत विभाग तारों के जालों को ऊपर उठाए।
विद्युत विभाग से आग्रह किया कि जो बिल काउंटर निगम द्वारा जन सुविधा हेतू विद्युत विभाग को दिया गया था, उसे इंदिरा मार्किट में पुनः बहाल करें क्योकि शहर के बीच में होने के कारण इससे सभी को सुविधा मिल रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा