‘मन की बात’ से जनता से सीधे जुड़ते हैं पीएम मोदी : संजीव कटवाल

 


शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ देश की जनता से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देश की उपलब्धियों, संकल्पों और भविष्य की दिशा को सरल भाषा में जन-जन तक पहुंचाते हैं। संजीव कटवाल ने रविवार को बताया कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना, जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जम्मू प्रवास के दौरान कठुआ में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ सुनी। कटवाल ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 के दौरान देश की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष, संस्कृति और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से बात की, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए यह संदेश दिया कि आज का भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और किसी भी तरह का समझौता नहीं करता। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने खेल जगत में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों, विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत और आस्था से जुड़े आयोजनों का उल्लेख कर देशवासियों का मनोबल बढ़ाया। इससे लोगों में आत्मविश्वास और देश के प्रति गौरव की भावना मजबूत होती है।

संजीव कटवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ में युवाओं को विशेष रूप से संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन, नवाचार, स्टार्टअप, फिटनेस और कृषि जैसे विषयों पर युवाओं की भागीदारी को सराहा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा दिखाता है।

कटवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा, उसकी संस्कृति, उसकी शक्ति और उज्ज्वल भविष्य की झलक है, जो देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा