तेरंग हादसा: सर्च अभियान में तीसरे दिन मिला एक महिला का शव
मंडी, 3 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला की चौहारघाटी के तेरंग गांव में बादल फटने की घटना के तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी रही। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , पुलिस, फायर और होमगार्ड के जवान लगातार लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। इससे पूर्व भी लगातार दो दिन मलबे में दबे लोगों के शव बरामद हुए हैं,अब तक कुल छह शव बरामद हो गए हैं। जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से सर्च अभियान जारी है।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला में पधर के तेरंग गांव में लापता लोगों को ढूंढने का सर्च अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा है । उन्होंने बताया कि शनिवार को हादसे वाले स्थान से एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल छह शव बरामद हो चुके हैं। पहले दिन तीन शव बरामद हुए थे जबकि दूसरे दिन दो बच्चों अमन 9 वर्ष और आर्यन 8 वर्ष के शव बरामद हुए थे। अब केवल 3 माह और 11 वर्ष की दो लड़कियों सहित कुल चार लोग लापता हैं। उन्हें भी ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर एडीएम मंडी डा. मदन कुमार हादसे के दूसरे दिन वहां मौजूद हैं और कार्यवाहक एसडीएम पधर डॉ. भावना वर्मा हादसे के बाद से लगातार वहीं मौजूद हैं। जिनकी देख-रेख में लगातार सर्च अभियान चला हुआ है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , पुलिस, फायर और होमगार्ड के जवान लगातार लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि जारी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश पर पूरा प्रशासन राहत और बचाव अभियान में पहले दिन से लगा हुआ है और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वह हादसे वाले दिन खुद वहां गए थे। उन्होंने बताया कि पांच मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि जारी कर दी गई है। प्रभावित परिवारों को राशनए मेडिकल किट और तिरपाल दिए गए हैं। इनके ठहरने की व्यवस्था गांव में ही खाली घर पर की गई है।
लापता लोगों की ड्रोन से की जा रही है तलाश
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है। हादसे वाले स्थान से नीचे की ओर खड्ड बहती है जिसमें पानी का बहाव बहुत तेज है। वहां पर एनडीआरएफ और पुलिस की एक-एक टीम ड्रोन की सहायता से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सडक़ के क्षतिग्रस्त होने के कारण तलाशी अभियान मैनुअली ही चलाया जा रहा है। इसमें रेस्क्यू टीमों के अलावा स्थानीय लोग भी बहुत मदद कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा / सुनील शुक्ला