मंडी में शहरी भूमि अभिलेख की होगी आधुनिक और वैज्ञानिक मैपिंग

 


मंडी, 08 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम मंडी में नक्शा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, शहरी भूमि अभिलेख के आधुनिकीकरण तथा वैज्ञानिक मैपिंग प्रक्रिया के उद्देश्य से ग्राउंड प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त नगर निगम मंडी ने नक्शा कार्यक्रम से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं को विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों को समझाया। इस अवसर पर अतिरिक्त सेटलमेंट अधिकारी चिरंजी लाल ने भी विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया।

इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट से डॉ. मनोज शर्मा,एमपीएसईडीसी से सरफराज अहमद तथा एक्सट्राजेंट प्रा.लि. हैदराबाद से सुदर्शन एवं रवि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्व विभाग तथा सेटलमेंट विभाग के लगभग 60 पटवारी एवं कानूनगो को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो शीघ्र ही मंडी शहर में शहरी भूमि अभिलेखों की ग्राउंड ट्रुथिंग करेंगे।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा रोवर्स की टेस्टिंग भी संपन्न की गई तथा नक्शा कार्यक्रम के चरणबद्ध क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी प्रक्रियाएं सिखाई गई, ताकि संपूर्ण मैपिंग प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सटीक बनाया जा सके। प्रशिक्षण के इस प्रथम चरण में जिले से केवल नगर निगम मंडी को शामिल किया गया है।

प्रशिक्षण में ग्राउंड ट्रुथिंग, रियल-टाइम डेटा कैप्चर, जियो-टैगिंग, सीमा सत्यापन एवं डेटा अपलोडिंग की संपूर्ण प्रक्रिया से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा