तीसरे दिन शिमला संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने भरा नामांकन

 


शिमला, 09 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरूवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि यह नामांकन सुरेश कुमार (52) पुत्र अमर सिंह निवासी नाहन जिला सिरमौर ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से दाखिल किया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व नामांकन के पहले दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था और अभी तक कुल दो नामांकन दर्ज हुए हैं।

इस बीच राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है और चार में से कम से कम एक सीट पर जीत के लिए लोगों से अपील कर रही है। शिमला संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के पूर्व में रहे सांसदों ने यहां के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। शिमला, सोलन, सिरमौर के अधिकांश क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सरकारें और उनके सांसद रोजगार और महंगाई की कहीं कोई बात नही कर रहे हैं। उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

वहीं इस दौरान राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों बड़े राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव में असल मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं। जाति, रंग और नस्ल भेद के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। रूमित ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी समान अधिकारों की बात करती है। देव भूमि पार्टी सत्ता में आने पर सभी वर्गों के पिछड़े हुए लोगों को आगे लाने का काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील