सिरमौर में स्थानीय अवकाश में शुद्धिपत्र जारी
नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला सिरमौर में तहसील व उप तहसील में मनाए जाने वाले प्रमुख मेलों व त्यौहारों के अवसर पर वर्ष 2026 के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा संबंधी शुद्धिपत्र जारी करते हुए बताया कि उप मंडल राजगढ़ के अन्तर्गत तहसील राजगढ़ व उप तहसील नौहरी में श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला अवसर पर स्थानीय अवकाश 13 अपै्रल के स्थान पर 16 अप्रैल, 2026 को रहेगा।
जारी की गई सूची अनुसार तहसील नाहन में 25 मार्च 2026 को त्रिलोकपुर मेला चैत्र 20 नवंबर को श्री रेणुका जी मेला अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
श्री रेणुका जी मेला अवसर पर ही तहसील ददाहू में 19 व 20 नवंबर तहसील संगडाह, तहसील नौहराधार तथा उप तहसील हरिपुरधार में 21 व 23 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश होगा। उपायुक्त ने बताया कि तहसील पांवटा साहिब तथा उप तहसील माजरा में होला-मोहल्ला के अवसर पर 5 मार्च तथा शरद उत्सव हेतु 27 अक्तूबर 2026 को स्थानीय अवकाश होगा।
तहसील कमरऊ में माघी त्योहार अवसर पर 12 जनवरी तथा श्री रेणुका जी मेला अवसर पर 20 नवंबर 2026 को अवकाश होगा। तहसील शिलाई तथा उप तहसील रोनहाट में माघी त्योहार पर 12 जनवरी तथा बूढ़ी दिवाली अवसर हेतु 9 दिसंबर, 2026 को स्थानीय अवकाश होगा।इसी प्रकार तहसील राजगढ़ तथा उप तहसील नोहरी में बैसाखी मेला 16 अपै्रल, तथा श्री रेणुका जी मेला पर 20 नवंबर, 2026 को अवकाश रहेगा।
तहसील पच्छाद तथा उप तहसील नारग में वामन द्वादशी मेला 23 सितंबर तथा श्री रेणुका जी मेला हेतु 20 नवंबर 2026 को अवकाश रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर