हाटी के मामले में कांग्रेस को राजनीति से बाज़ आना चाहिए : जयराम ठाकुर
पावंटा साहिब, 26 दिसम्बर (हि. स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य कांग्रेस सरकार को हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे देना चाहिए। जो बिल राज्यसभा, लोकसभा से पारित होने और राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद एक क़ानून बन चुका है, उसे लटकाने का क्या फ़ायदा। कांग्रेस को अब इस मामले पर राजनीति से बाज़ आना चाहिए। क्योंकि कुछ विषय राजनीति से हटकर होते हैं और उन पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने यह बातें मंगलवार को पावंटा साहिब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो भी तकनीकी विषय सामने लाए गए हैं, जिनके बारे में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रश्न खड़ा करने का प्रयास किया गया है। उन मसलों पर मैंने स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है। जिससे किसी भी प्रकार का कोई संदेह न रह जाए।
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट भी कुछ बच्चे इस मामले में गए थे। उन्हें प्रोविजनल प्रमाणपत्र देकर माननीय हाई कोर्ट ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसलिए अब कांग्रेस को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। कांग्रेस वर्तमान में समाज में जिस तरह से विभाजन पैदा करना चाहती है। वह किसी भी दृष्टि से सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि काफ़ी समय हो गया और अभी तक युवा प्रमाणपत्र का इंतज़ार कर रहे हैं। आने वाले समय में एडमिशन के लिए लोगों को प्रमाणपत्रों की आवश्यकता पड़ेगी। लोगों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में सरकार से सही मंशा से काम करने की अपेक्षा है। जिससे हाटी समुदाय के वंचित लोगों को भी लाभ मिल सके।
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने विधान सभा के शीतकालीन सत्र के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक दल ने कांग्रेस की हर झूठी गारंटी पर सवाल उठाए।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि कांग्रेस आलाकमान ने पूरे मंत्रिमंडल को ही दिल्ली तलब कर लिया है तो इससे सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। यह कांग्रेस का निजी मामला है। अतः इस मामले में टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल