लापता पोलैंड के पैरा पायलट का चौथे दिन भी नहीं मिल पाया कोई सुराग

 


धर्मशाला, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर कांगड़ा जिला की बीड़ बिलिंग घाटी में बीते सोमवार से लापता हुए पोलैंड के 73 वर्षीय पायलट का वीरवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नही मिल पाया है। लापता हुआ इस पायलट के पैराग्लाइडर और हारनेस जरूर को मिली है लेकिन पायलट का कोई सुराग नही मिल पाया है।

इस विदेशी पायलट के धर्मशाला और शाहपुर के साथ लगती करेरी की पहाड़ियों में फंसे होने की सूचना है जिसके रेस्क्यू के लिए बीते दिन बुधवार को दो चैपर दिन भर उड़ते रहे थे वहीं वीरवार को भी एक बार कोशिश की गई।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लापता हुए विदेशी पायलट को ढूंढने के लिए चौपर ने उड़ान भरी लेकिन उनका फिलहाल कोई पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया कि लापता पायलट की पहचान पोलैंड निवासी आंद्रेज कुलाविक के तौर पर हुई है। पायलट ने बीते सोमवार को धर्मशाला पहुंचने के इरादे से बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन देर शाम तक उसकी वापसी का कोई संकेत नहीं मिला और वह किसी के भी संपर्क से बाहर था। वहीं बीते दिन मंगलवार को उनके बारे में रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि वह धर्मशाला और शाहपुर के उपरी क्षेत्र करेरी की पहाड़ियों पर फंसा हो सकता है।

गौरतलब है कि इन दिनों बीड़ बिलिंग घाटी में बड़ी संख्या में फ्री फलायर पैरा पायलट पहुंचे हुए हैं। बीड़ बिलिंग में वीरवार से पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वल्र्ड कप का भी आगाज हुआ है। जिसमें 33 देशों के 186 पायलट हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान 20 महिला पॉयलटों ने भी अपना पंजीकरण करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील