देई 2.0 के तहत तल्याहड़ व मझवाड़ में वृत स्तरीय किशोरी मेले आयोजित
मंडी, 13 जनवरी (हि.स.)। बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा संचालित देई 2.0 कार्यक्रम के तहत वृत तल्याहड़ और वृत सदर में वृत स्तरीय किशोरी मेलों का आयोजन किया गया। ये मेले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याहड़ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में आयोजित किए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याहड़ में आयोजित किशोरी मेले की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मीनाक्षी जोशी ने की, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में आयोजित मेले की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार द्वारा की गई।
किशोरी मेलों में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, योग अभ्यास और करियर काउंसलिंग से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही महिलाओं व बच्चों से संबंधित अधिकारों, कानूनों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। प्रतिभागियों को 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक चल रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के प्रति भी जागरूक किया गया। मेले के दौरान चित्रकला और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा