राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका : केवल सिंह पठानिया
धर्मशाला, 22 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा केवल व्यक्ति विशेष ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार है। वह सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का विधिवत उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय न केवल गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है अपितु शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और संस्थानों में स्वस्थ, स्वच्छ और नशामुक्त वातावरण तैयार करना भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेधावी व कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा छात्रवृतियां भी प्रदान की जा रही है।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि समाज को नशे से बचाने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गेला क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही बिजली की लो-वोल्टेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए 5 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शाहपुर अस्पताल में शीघ्र ही एक नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी, जिससे मरीजों को जांच सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।
केवल सिंह पठानिया ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया