कौशल विकास योजना के तहत 2.27 करोड़ युवाओं को किया प्रशिक्षित: जयराम ठाकुर

 


मंडी, 26 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ने मंडी में पीएम एम्पायर स्किल इंडिया इंस्टीट्यूट के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण, सुशासन और मानवीय मूल्यों पर आधारित विचारों को स्मरण किया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्किल इंडिया मिशन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिना दक्षता के विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करन आसान नहीं। जब हमारा युवा दक्ष नहीं होगा तब तक उसे तमाम प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार ने अब तक 15000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की है और 2.27 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है। जिसने युवाओं को आधुनिक कौशल, व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने कौशलयुक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत के द्वारा स्किल इंडिया के संकल्प को साकार करने में सहयोग देने वाले बहुत से निजी और सरकारी संस्थान को साधुवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा