रोहड़ू की चार सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत होंगी पूरी : विक्रमादित्य सिंह
धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कें लंबित हैं। जिनको पूरा किए जाने के लिए पीएमजीएसवाई-तीन व चार के तहत शामिल किया जा रहा है। 2011 जनगणना के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ही सड़कों को अनुमति के लिए शामिल किया जा रहा है।
खेलो इंडिया में खेलने गए खिलाड़ियों को दी जाएगी किराए की राशि : यादविंद्र गोमा
खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चे खेल में भाग लेने के लिए गए, उसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी। जबकि अब सूचना मिलने पर उन्हें रीवर्समेंट जारी कर दी जाएगी। खेल मंत्री ने यह जानकारी विधायक राकेश जमबाल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब ने सदन में दी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में अभी तक इस प्रकार का बजट नहीं आया है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार में खेलों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को 14 करोड़ की सम्मान राशि आबंटित की गई है। डाइट मनी 200 से 400, 240 से 300, जिला स्तर पर, राज्य से बाहर 500 रुपये डाइट मनी प्रदान की जा रही है। ये डाइट मनी सभी खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही है। बॉक्सिंग में एक लड़की विजेता बनी है, लेकिन बॉक्सिंग को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी डाइट मनी बढ़ाई है।
विधायक सुंदरनगर राकेश जंबाल ने राज्य में खिलाड़ियों के किराए को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों को एसी थ्री टियर व 200 किलोमीटर हवाई यात्रा का क्या प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कबड्डी वर्ल्ड कप में पांच खिलाड़ियों सहित अन्य गेम्स में भी नाम कमाया है। उन्होंने खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता देने की बात रखी।
ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने कहा कि यूएसए से एक बेटी गोल्ड मेडल लेकर आई है, उसे अभी कोई प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं की गई है।
बरसात में मनाली विधानसभा की 14 सड़कें क्षतिग्रस्त : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा मनाली में मॉनसून के दौरान 14 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें छह सुचारू चल रही हैं। जबकि आठ को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों के लिए सड़कों को जल्द खोलने का कार्य किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि व्यास नदी के लेफ्ट बैंक में विकास कार्य चल रहा है। जबकि राइट बैंक एनएचएआई की ओर से 9.30 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है। इसके लिए सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्य किया जाएगा, हालांकि इसमें लोगों की ओर से आपत्ति जताई जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह सड़क मार्ग मनाली को लेह से जोड़ता है। मनाली के विधायक नरेंद्र गौड़ ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए क्या नेशनल हाईवे की ओर से राशि मिलती है।
शिमला से स्थानांतरित किये गए सात कार्यालय : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में अत्यधिक ट्रैफिक कंजेशसन है। जिसमें 25 हजार की बजाय पांच लाख से अधिक जनसंख्या हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड हमीरपुर, वन्य प्राणी विभाग कांगड़ा, पर्यटन विकास निगम सहित सात कार्यालय स्थानांतरित किये हैं। एक हजार करोड़ के भवन हिमाचल में खाली पड़े हैं, जिनमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा में खाली हैं। शिमला में निजी भवनों को किराया देने की बजाय खाली भवनों को सरकारी कार्यालय के रूप में चलाया जा रहा है। ऊना में स्टेट डिजास्टर कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा।
नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला से स्थानांतरित कार्यालयों को लेकर सवाल उठाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यालयों को किस आधार पर शिमला से शिफ्ट किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया