नव वर्ष के पहले ही दिन मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर
धर्मशाला, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष का पहला दिन मौसम के लिहाज से लोगों के लिए राहत लेकर आया है। पिछले लंबे समय से बर्फबारी और बारिश की उम्मीद लगाए बैठे किसानों व बागवानों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आस पूरी हुई है। वीरवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे जिसके बनफ दोपहर बाद जहां ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी के दौर शुरू हुआ वहीं शाम को हल्की बारिश शुरू हुई जो अभी भी जारी है। मौसम के इस मिजाज से खासकर सूखी ठंड से निजात मिलेगी वहीं किसानों व बागवानी के लिए बड़ी राहत है।
गौर हो कि इस बार करीब तीन माह के लंबे सूखे के चलते किसानों तथा बागवानों में अपनी फसलों-फलों को लेकर चिंता थी तो वहीं बारिश के न होने के कारण लोगों में सर्दी तथा जुकाम जैसी बीमारियों का असर भी काफी बढ़ गया था। ऐसे में नए साल का पहला ही दिन लोगों के लिए राहत लेकर आया है। पिछले तीन से चार दिनों से मौसम का मिजाज बारिश होने की संभावना तो पैदा कर रहा था तथा आसमान में बादलों का डेरा होने के कारण धूप न लगने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में नए साल के पहले ही दिन बारिश तथा बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाने से लोगों को राहत मिली है।
उधर उपनिदेशक बागवानी विभाग डॉ अलक्ष पठानिया ने बताया कि करीब तीन माह से बारिश के न होने के कारण बागवानी पर भी इसका असर पड़ने की संभावना थी। वहीं अब क्षेत्र में बारिश शुरू होने से बागवानों को राहत मिलेगी तथा फलों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि लंबे ड्राई स्पेल के कारण बागवानी विभाग ने पहले ही बागवानों के लिए एडवाइजरी जारी कर रखी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया