तीन राज्यों में जनता ने लगाई मोदी की नीतियों पर मुहर: राकेश शर्मा
धर्मशाला, 3 दिसंबर (हि.स.) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि देश के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की ओर अग्रसर है। इससे स्पष्ट हो गया कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है।
रविवार को एक बयान जारी कर भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीन राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल जीत लिया है, अब अगले साल लोकसभा चुनाव में सत्ता का फाइनल भी भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने के लिए चुनाव के समय कई लोक लुभावने वादे किए, लेकिन जनता जानती है कि देश हित मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस की झूठी गारंटियां मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं चल पायी है। शर्मा ने कहा कि मोदी ने अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में जो कहा है, उसे करके दिखाया है, यही वजह है कि देशवासियों का मोदी के नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है, उसी के चलते जनता ने तीन राज्यों में भाजपा को रिकार्ड जीत दिलाई है।
शर्मा ने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं में विश्व रिकॉर्ड वाली योजनाएं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही हैं। मोदी के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के मूल मंत्र से देश आगे बढ़ा है । उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील