श्री साईं सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पुलिस लाइन परिसर में रोप पौधे
धर्मशाला, 16 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धर्मशाला श्री साईं सेवा समिति द्वारा जिला जेल सुधार गृह पुलिस लाइन परिसर में श्री सत्य साईं प्रेमाथारु कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने आम का पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विकास भटनागर ने साई संगठन द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यो की सहारना की। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 45 पौधे लगाए गए। कागंडा जिला अध्यक्ष शेष भूषण, हिमाचल राज्य युवा समन्वयक नीरज शर्मा, पालमपुर जोन समन्वयक रैना, जिला चिकित्सा समन्वयक सुनील ने अपनी टीम के साथ पौध रोपण कार्यक्रम मे भाग लिया। धर्मशाला समिति संयोजक नीरज राणा, सदस्य जगमोहन शर्मा, अजीत सूद, एलपी सूदन, विजय अवस्थी, संजीव डोगरा, अनिरुद्ध और डॉ. केशव ने वृक्ष रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
सुधार गृह के कैदियों ने भी इस कार्यक्रम मे बडचढ कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष से शुरू श्री सत्य साई प्रेमाथारू कार्यक्रम के तहत अगले वर्ष श्री सत्य साई बाबा के जन्मदिन तक श्री सत्य साई सेवा संगठन ने एक करोड वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला