‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान : केंद्रीय विवि के कुलपति ने लगाया पौधा
धर्मशाला, 10 अगस्त (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कुलपति सचिवालय में पौधा रोपित किया। इस मौके पर डॉ. सुनीता बंसल भी मौजूद रहीं।कुलपति ने शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मां के नाम पर एक पेड़ लगाया है, उसकी छांव में जीवन का सुख पाया है”। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थी शिक्षार्थी और शिक्षक एक–एक पौधा रोपित करके अपनी मां को समर्पित करेंगे तथा उस पौधे की देखभाल रखेंगे। हमारी बहर्तीय संस्कृति की अनूठी विशेषता है जहां पेड़-पौधे, नदी-पर्वत, पाषण सहित अपनी माता भूमि की रज को भी उपासना पद्धति के रूप में देखते हैं। संसार में हमारा देश ही एक श्रेष्ठता का प्रतीक है जहां ‘’यह भूमि हमारी माता है जिसके हम पुत्र हैं’’ का चिन्तन सर्वप्रमुख है।
कुलपति ने यह भी कहा कि प्रत्येक शिक्षार्थी लगाए गए पौधे के साथ अपना छाया चित्र या सेल्फी लेकर विश्वविद्यालय को भेजेगा तथा सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों को इस अभियान के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि हम अमृतकाल से गुज़र रहे हैं। वर्ष 2047 तक हमें विकसित भारत को अपने सामने देखना है, इसलिए यहां यह भी आवश्यक हो जाता है कि पर्यावरण की दृष्टि से भी हम भारत को सशक्त बनाएं। आज जहां भी हम देखते हैं वहां हम कंक्रीट का जंगल देखते हैं, जो कोमलता का प्रतीक नहीं है, संवेदना शून्य होकर हम गगन चुम्बी महलों में तो रह रहे हैं किन्तु संवेदनहीन होकर। हमारे पास आज मकान हैं घर नहीं। इस अभियान के द्वारा हम अपनी मां से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर सहित सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल के शिक्षार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी सहित हिन्दी विभाग और दीनदयाल उपाध्याय अध्ययन केंद्र के शोधार्थी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / उज्जवल शर्मा