कांगड़ा में 30 दिसंबर को ट्राई करेगा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
धर्मशाला, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा 30 दिसंबर को कांगड़ा में एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिकायत निवारण और साइबर स्वच्छता के संबंध में की गई विभिन्न पहलों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। कांगड़ा के होटल सागर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, उपभोक्ता अधिकार समूहों और दूरसंचार उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र के रूप में कार्य करेगा।
इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधि, ट्राई के साथ पंजीकृत उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के छात्र और प्राध्यापक भाग लेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण दूरसंचार उपभोक्ताओं तक पहुंचने, उन्हें शिक्षित करने और उनसे प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां संचालित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया