बजट सत्र से पूर्व सीटीए की बजट अनुमान समिति ने उपसभापति से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा
धर्मशाला, 26 फरवरी (हि.स.)। बजट सत्र से पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के वित्त विभाग द्वारा प्रस्तुत समेकित बजट का आकलन करने के लिए बजट अनुमान समिति ने निर्वासित तिब्बती संसद की उपसभापति डोलमा सेरिंग तेखांग से मुलाकात की।
गौर हो कि निर्वासित तिब्बती संसद की प्रक्रिया और संचालन को नियंत्रित करने वाले नियमों और विनियमों के अनुच्छेद 66 के अनुसार, अध्यक्ष खेनपो सोनम तेनफेल और उपाध्यक्ष डोलमा सेरिंग तेखांग ने समिति के सदस्यों को नियुक्त किया, जिन्हें विभिन्न सीटीए विभागों में परियोजनाओं और गतिविधियों पर प्रस्तावित व्यय की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। मार्च 2024 में तिब्बती संसद के आगामी बजट सत्र के दौरान विचार-विमर्श के बाद इन आवंटनों को मंजूरी दी जाएगी।
इस मौके पर सांसद गेशे ल्हारम्पा, लाग्यारी नामग्याल डोलकर, गेशे नगावा गांगरी, गेशे अटोंग रिनचेन ग्यालत्सेन और तेंजिन जिगदल की समिति ने अपेक्षित मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए उपसभापति डोलमा सेरिंग तेखांग से मुलाकात की। इसके बाद सर्वसम्मति से सांसद गेशे ल्हारम्पा को अध्यक्ष और सांसद गेशे अतोंग रिनचेन ग्यात्सेन को समिति का सचिव नियुक्त करने के बाद उनके आवंटित कार्यों का निष्पादन शुरू हुआ।
संसद की उपसभापति डोलमा सेरिंग ने बताया कि निर्वासित तिब्बती संसद की बजट अनुमान समिति 12 मार्च से पहले तिब्बती संसद सचिवालय को एक संशोधित समेकित बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। जिसे बाद में बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील