धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा मंगलवार को भरेंगे नामांकन, अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद

 








धर्मशाला, 13 मई (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 11:30 बजे जिलाधीश कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इसके उपरांत जोरावर स्टेडियम में ''स्वाभिमान दिवस'' का आयोजन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शामिल रहेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल