धर्मशाला के सैकड़ों परिवार बीपीएल से बाहर, व्यवस्था का हुआ पतन : सुधीर शर्मा

 


धर्मशाला, 13 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा है कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों गरीब परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है। यह पूरी तरह से गरीब विरोधी निर्णय है और इससे सरकार की व्यवस्था का पतन साफ झलकता है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला ब्लॉक की लगभग 27 पंचायतों में बीपीएल में शामिल होने वाले परिवारों की संख्या पहले सैकड़ों में होती थी, जो अब घटकर केवल दर्जनों में रह गई है कई जगह संख्या शून्य है। मुख्यमंत्री के बेतुके निर्देशों पर बिना सोचे-समझे गरीब परिवारों को बीपीएल से बाहर किया जा रहा है। नियम पहले भी थे, लेकिन उस समय इतने परिवार बाहर क्यों नहीं हुए, यह अपने आप में सरकार की मंशा को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अदूरदर्शिता और छुटभैये नेताओं की सलाह पर पूरे हिमाचल, विशेषकर धर्मशाला, को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुझसे जी भरकर राजनीति कर लें, लेकिन हिमाचल और धर्मशाला की जनता को बख्श दें।

धर्मशाला से ईर्ष्या, विकास कार्य ठप

सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की धर्मशाला से ईर्ष्या जगजाहिर है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 30 करोड़ रुपये आज तक जमा नहीं करवाए गए, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट ठप पड़े हैं, जबकि प्रदेश के बाहर के वकीलों को 120 करोड़ रुपये दे दिए गए। शहर में कोई नया विकास कार्य नहीं चल रहा है। पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग में ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे विकास पूरी तरह रुक गया है।

दाड़ी मैदान में ट्रेड फेयर का विरोध

विधायक सुधीर शर्मा ने दाड़ी मैदान में ट्रेड फेयर लगाए जाने की तैयारी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होगा और यह मैदान बच्चों के खेलने के लिए अनुपयोगी हो जाएगा। धर्मशाला के खेल मैदान खेल गतिविधियों के लिए हैं, न कि ट्रेड फेयर के लिए। उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला के सभी व्यापारियों के साथ खड़े हैं और इस ट्रेड फेयर का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

मुआवज़ा घोटाले और भू-माफिया की जांच की मांग

सुधीर शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के नाम पर मुआवज़ा घोटाले की जांच के लिए केंद्र सरकार से मामला उठाया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी भू-माफिया द्वारा जमीनों की रजिस्ट्री में भूमि की क्लास बदलने और एक आला महिला अधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर दबाव बनाने का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्मशाला और हिमाचल की जनता के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी और गरीब, व्यापारी व आम जनता के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया