ग्राउंड लेवल से ग्लोबल स्तर तक हिमाचल में खेलों को दिया जा रहा बढ़ावा : गोमा
धर्मशाला, 27 दिसंबर (हि.स.)। युवा सेवाएं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान आयोजित कबड्डी, बैडमिंटन और बाॅलिवाल खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत कहा कि खेलों को बढ़ावा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार आधुनिक सुविधाएं, पुरस्कार राशि, बेहतर डाइट मनी और रोजगार के अवसर सृजित कर रही है ताकि युवा खेलों की ओर प्रोत्साहित हों।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेल गतिविधियों को विस्तृत स्तर पर बढ़ावा दे रही है जबकि पूर्व सरकार ने इस क्षेत्र की अनदेखी की थी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए रोजगार में तीन प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि खेलों में वर्तमान वित्त वर्ष में 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। राज्य में खेल के मैदान और आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण और रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और हिमाचल खेल क्षेत्र में ‘ग्राउंड लेवल से ग्लोबल’ स्तर तक पहुंच रहा है।
कबड्डी की लड़कों की प्रतिस्पर्धा में सेंट मैरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर विजेता रही जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला छात्र दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में सेंट मैरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर पहले स्थान पर रही जबकि धर्मशाला गर्लस की टीम दूसरे स्थान पर रही।
बैडमिंटन में सिंगल प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, राव्या दूसरे तथा प्रांजल तीसरे स्थान पर रहीं जबकि डब्लस में राव्या और प्रिया पहले और प्रांजल और भावना दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि पुरूष वर्ग में सिंगल प्रतिस्पर्धा में निशांत पहले और कनव दूसरे स्थान पर रहे। जबकि डब्लस में शिवेनदीप और निशांत पहले और कनव के साथ निर्जल दूसरे स्थान पर रहे।
बालीवाल की लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में टीम कांगड़ा ने पहला ईनाम हासिल किया जबकि धर्मशाला धुरंधर ने दूसरा ईनाम हासिल किया। इसके अलावा लड़कों की प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याॅज धर्मशाला विजेता रही जबकि सेंट मैरी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर दूसरे स्थान पर रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया