गुरु नानक सेवा सोसायटी ने एसपी कांगड़ा को किया सम्मानित
धर्मशाला, 25 नवंबर (हि.स.)। गुरु नानक सेवा सोसायटी ऊना ने सोमवार को एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया। गांव गेरा की गुरु नानक सेवा सोसायटी समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
इस संबंध में गुरु नानक सेवा सोसायटी के मुख्य सेवादार जत्थेदार किरपाल सिंह गेरा ने बताया कि सोसायटी गत 30 वर्षों से क्षेत्र में लगातार लोग भलाई के लिए जिसमें जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों की सहायता तथा ईमानदार अफसरों को सम्मानित करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत आज उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री से मिल कर उन्हें ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने पर माता चिंतपूर्णी देवी का चित्र, शॉल व शरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलबीर सिंह टीटा व अमित शर्मा भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया