खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के मामले में पंजाब के फिल्लौर से तीन युवक गिरफतार

 


धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। चिंतपूर्णी और देहरा की सीमा पर निजी सम्पत्ति पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के मामले में पुलिस ने पंजाब के फिल्लौर से तीन युवकों को गिरफतार किया है। बीते 29 नवंबर की रात को सामने आए इस मामले में उना की चिंतपूर्णी पुलिस और देहरा पुलिस आरोपियों तक पंहुचने में कामयाब रही है। सभी आरोपी फिलहाल चिंतपूर्णी पुलिस के पास पांच दिन के रिमांड पर हैं तथा इसके बाद कांगड़ा पुलिस भी उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बीते 29 नवंबर को हुई इस घटना के बाद से ही चिंतपूर्णी और देहरा पुलिस इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रूप से काम कर रही थी। सीसीटीवी और अन्य सोर्सिज के माध्यम से पुलिस टीम पंजाब तक पंहुची और फिर वहां से फिल्लौर से तीन आरोपी युवकों को गिरफतार कर यहां लाया गया।

उन्होंने बताया कि यह तीनों युवक फिल्लौर के ही रहने वाले हैं। पुलिस अभी तक उनसे यह पता लगा रही है कि उन्होंने किस के कहने पर वाॅल राइटिंग की। उन्होंने बताया कि फिलहाल चिंतपूर्णी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही कांगड़ा पुलिस उनकी कस्टडी लेकर उनसे अपेन स्तर पर अलग से पूछताछ करेगी। उधर एसपी ने युवकोें को इस तरह के लालच में न फंसने की सलाह दी है।

25 हजार में युवकों ने लिखे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

पंजाब के फिल्लौर से पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि उन्हें वाॅल राइटिंग के लिए 25 हजार रूपए दिए गए थे। हालांकि अभी तक उन्होंने यह नही बताया है कि किस व्यक्ति ने उन्हें यह पैसे दिए। उक्त युवकों ने पैसों के लालच में इस काम को अंजाम दिया। लेकिन अब वह देशद्रोह के मामले में आरोपी बन चुके हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कांगड़ा जिला में हो चुकी हैं। सबसे पहले तपोवन स्थित विधानसभा भवन की बाहरी दीवारों पर इस तरह के नारे लिखे गए थे उसके बाद विश्व कप के मैचों से पूर्व धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के भवन की दीवार पर भी इसी तरह के नारे लिखे गए थे। हालांकि विधानसभा वाले मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था तथा वह अभी भी जेल में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील