एसओएस के छात्रों को 12 फरवरी तक परीक्षा शुल्क जमा करवाने का मौका
धर्मशाला, 09 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के तहत आठवीं, 10वीं और जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा नही करवा पाने वालों छात्रों को एक और मौका दिया गया है। परीक्षा शुल्क आॅनलाइन जमा नही करवा पाने वाले छात्र अब 12 फरवरी तक अपना शुल्क व्यक्तिगत तौर पर स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इससे पूर्व यह तिथि 10 फरवरी थी लेकिन 10 और 11 फरवरी को अवकाश होने के चलते परीक्षा शुल्क 12 फरवरी को जमा करवाया जा सकता है। बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुल्क जमा नही करवा पाने वाले छात्रों के रोल नम्बर जारी नही किए जाऐंगे। बोर्ड द्वारा यह परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल