स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता संदेश

 






धर्मशाला, 20 मई (हि.स.)। धर्मशाला के समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तंगरोटी में चुनाव से संबंधित ''स्वीप'' गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य रोमा ने की। कार्यक्रम के तहत बच्चों ने रैली, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं बाद में बच्चों ने बाजार में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके अलावा पेंटिंग, पोस्टर बनाकर मतदाता जागरूकता का अलख जगाया।

स्कूल की प्राचार्य रोमा ने बताया कि विभागीय निर्देशों के मुताबिक बाजार में रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने भाग लिया और मतदाताओं से आग्रह किया कि वह आगामी चुनाव में बिना किसी भेदभाव के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना मत डालें ताकि भारत का लोकतंत्र मजबूत हो सके। स्कूल की ओर से ऐसे कार्यक्रम चुनाव तक आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर शिक्षक राजीव, अजय, अनिल, अनामिका, सीमा, सुमन, पंकज व राम कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल