एससी कमीशन के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने दिवंगत छात्रा के परिजनों से की मुलाकात

 


धर्मशाला, 15 जनवरी (हि.स.)। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार सहित आयोग के सदस्य एडवोकेट विजय कुमार और एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा ने वीरवार को सिद्धबाड़ी में धर्मशाला के सरकारी कॉलेज की दिवंगत छात्रा पल्लवी के माता-पिता से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट करते हुए परिवारजनों को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए गहनता से जांच की जा रही है, ताकि सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया