बाली के 45वें जन्मदिन पर 45 युवाओं ने किया रक्तदान

 












धर्मशाला, 31 मार्च (हि.स.)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली के जन्मदिन पर रविवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में आरएस बाली के 45वें जन्मदिवस पर 45 युवाओं ने रक्तदान किया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निखिल जमवाल ने कहा कि यह आयोजन आरएस बाली के जन्मदिन पर हर वर्ष किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमोल, कपिल, निखिल, रोहित, आशीष और अन्य युवा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार, सतेंद्र

/सुनील