सड़क सुरक्षा को लेकर होगा फिल्म महोत्सव का आयोजन, मिलेगा इनाम
धर्मशाला, 17 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन निदेशालय लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल, हिमाचल प्रदेश द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा, फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक माध्यमों से विशेषकर शॉर्ट फिल्म या वीडियो के जरिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह अभियान 10 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेज़ी भाषा में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर शॉर्ट वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
अभियान की विस्तृत शर्तें एवं दिशा-निर्देश रोड सेफ्टी सेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वीडियो सबमिशन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम के तहत गूगल फॉर्म के जरिए वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं, जबकि ई-मेल departmentoftransporthp@gmail.com अथवा सीधे परिवहन निदेशालय, रोड सेफ्टी सेल, शिमला में भी प्रविष्टि जमा कराई जा सकती है। 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के प्रतिभागियों की चयनित उत्कृष्ट फिल्म को 25-25 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र जबकि 20 चयनित प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया