धर्मशाला के शिल्ला चौक के समीप दो कारों में जोरदार भिड़ंत, कोई जानी नुकसान नही

 




धर्मशाला, 19 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला के नजदीक शिला चौक में शुक्रवार सुबह दो कारों के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी को जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि कार में बैठे लोगों को चोटें जरूर आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फ़िलहाल हादसा तेज़ रफ़्तार होने के करण हुआ बताया जा रहा है। दोनों ही कारें तेजी में थी। जब यह हादसा तो जोरदार टक्कर होने के कारण एक कार के परखच्चे उड़ गए जबकि दूसरी कार सड़क से नीचे उतर गई। उस हादसे ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को भी नुकसान पंहुचा है। पुलिस ने दोनों कार चालकों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया है। इसके अलावा कार में सवार लोगों को भी उपचार दिलाया गया है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की बजह तेज रफ्तार रही है। उन्होंने वाहन चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग का आह्वान किया है ताकि इस तरह के हादसे ना हों।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील